टीकमगढ़ जिले के समर्रा गांव से रविवार को एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घर महिला का नाम सुमन कुशवाहा है। महिला के साथ उसकी ही सास फुलिया ने पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट कर दी जिस महिला घायल हो गई। शिकायत करने पर पुलिस द्वारा महिला की एमएलसी कराई गई।