हरैया थाना कांड संख्या-14/24 एनडीपीएस एक्ट के वांछित अभियुक्त सईदा खातून, पति-नईम मिया, साकिन-बड़ा परेवा, थाना-हरैया जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी एवं 15,000 ईनामी मादक पदार्थ (स्माईक) तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा शुक्रवार दोपहर करीब 02:50 बजे मिली।