बिजधरी थानाध्यक्ष विकास आनंद के नेतृत्व में शुक्रवार को सुंदरापुर व इसके आसपास दियरा क्षेत्र में शराब तस्करों के विरुद्घ सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान दियरा क्षेत्र में कोई सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुन्दरापुर मुशहरी टोला से 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। मामले में संबंधित शराब तस्कर को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। जान