शनिवार को सुबह 11:00 बजे के लगभग आगामी छठ पूजा के जिला नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने नगर पंचायत शोहरतगढ़ के छठ घाट शिवबाबा व छठ घाट गड़ाकूल का औचक निरीक्षण किया है,निरीक्षण के दौरान रवि अग्रवाल ने यह के साफ सफाई व पेंटिंग कार्य आदि का निरीक्षण कर,छठ पूजा में समुचित व्यवस्था के लिए संबंधितों को निर्देशित भी किया है।