देवपुरा चौक पर जल संस्थान की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पेयजल रोजाना बर्बाद हो रहा है। यह हालत तब है जब नगर निगम जल संस्थान एसपी सिटी विकास प्राधिकरण जैसे कार्यालय कुछ मीटर पर ही मौजूद हैं। पाईप लाइन टूटने से पिछले 15 दिनों से पेयजल की बर्बादी लगातार जारी है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को कई बार शिकायत की बावजूद इसके पेयजल की बर्बादी जारी है।