दिलीप पुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव निवासी सोनू पाल अपने ननिहाल में छंगू पाल के यहां रहता है, पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चालक है। बीती रात सोनू पाल के परिजन कमरे में पंखा लगाकर सो गए। सोनू के अनुसार दूसरे कमरे में गृहस्थी का सामान व बड़े बक्से में पत्नी के जेवरात नगदी रखी थी।चोरों ने ताला तोड़कर अंदर रखा लाखों रुपए के जेवरात उठा ले गए।