रेउसा चौराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर स्थापित दुर्गा पंडाल में रात भर कवियों ने अपने काव्य पाठ किए।कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवित्री गौरी मिश्र द्वारा सरस्वती बंदना से किया गया। इस कवि सम्मेलन में ओज के कवि देवेंद्र आग, हास्य गीत की कवि प्रमोद पंकज और संचालन हास्य कवि दमदार बनारसी द्वारा किया गया। कविता पाठ में नवल सुधांशु और अजय अंजाम ने कविता सुनाई।