सातवीं लघु सिंचाई योजनाओं की गणना, द्वितीय जल निकाय गणना एवं प्रथम स्त्रीग गणना 2023-24 का अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण गुरुवार की दाेपहर 12 बजे समाहरणालय बांका के सभागार में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में गणना कार्य में लगाए गए, सभी प्रखंडाें के प्रगणक, यथा किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे