बिजनौर में आज शुक्रवार को समय करीब शाम 4:00 बजे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव बिजनौर पहुंचे सबसे पहले भाजपा के बड़े नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और बाद में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने रावली बैराज तदबाण का निरीक्षण किया जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने तटबंद की निगरानी करने हेतू सिंचाई बाढ़ खंड को सख्त निर्देश जारी किए हैं।