पाली तहसील के 58 गांव के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी देने वाले किसानों की जीवन रेखा हेमावास बांध पर सोमवार से एक बार फिर चादर चलना प्रारंभ हो गई है । इस बांध पर चादर चलने से कमांड क्षेत्र के कुओ का जहां जल स्तर बढ़ेगा तो वही नदी के चलने से भी इसका फायदा किसानों को होगा । इस बांध के भरने से किसानों को चार पान के जरिए सिंचाई के लिए पानी मिलेगा ।