चक्की में मुख्य पथ से गांव तक सड़क और नाली निर्माण नहीं होने से लोग आक्रोशित है। स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह 10 बजे कहा कि 10 साल तक हमने विधायक को देखा लेकिन न ही सड़क बनी ना नाली। इस बार हम सभी ने फैसला लिया है कि अगर नाली और सड़क निर्माण नहीं होगा तो हमलोग वोट नहीं करेंगे।