शिवालिकनगर क्षेत्र मैं अवैध शराब की तस्करी को लेकर मिल रही खबरों के बीच रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमन कुमार सलेमपुर में रविदास मंदिर के पास का रहने वाला है। उसके कब्जे से 40 टेट्रा पैक देशी शराब के बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी अमन कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।