बक्सर में गंगा नदी के जलस्तर में हो रह वृद्धि के कारण ठोरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अतरौना पुल के पास सड़क पर पानी चढ़ने से आवागमन पूरी तरह रुक गया है। किसानों ने बताया कि बाढ़ से सिकटौना, अतरौना, खतिबा, सरस्ती, नाथपुर और इटाढ़ी में धान और सब्जी की फसलें डूब गई है।अतरौना-इटाढ़ी मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से अतरौना, सिकटौना, शाहीपुर का आवागमन बंद है।