हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति की कटनी शाखा मंडला के सेवादारों द्वारा गुरुवार की शाम 5 बजे तक सुभाष वार्ड स्थित सत्संग भवन में हरीराया सदगुरु बाबा माधवशाह साहिब का प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंडला के सेवकों ने सबसे पहले भजन, सुमिरन, अरदास और सत्संग का आयोजन किया।