बुधवार गुरुवार मध्यरात्रि लगभग 2:30 बजे कच्चे घर की दीवार गिरने और मलबे में दबने से मासूम छात्र की मौत हो गई है. अब तक बस्तर जिले में ही मौतों का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया है। दरअसल जिले के अलनार गांव में 14 साल के लड़के की जान दीवार गिरने की वजह से चली गई । नानगुर तहसील के अलनार गांव में 4 कमरे के कच्चे मकान में 10 लोगों का परिवार सो रहा था।