हिंडोली क्षेत्र में हो रही भारी बारिश व गुढाबांध के 13 गेट खोलकर की जा रही मेज नदी में पानी की निकासी के चलते खटकड मेज नदी उफान पर आ गई वह खटकड़ पुलिया पर 4 फीट पानी आ जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। गौरतलब है की लगातार हो रही भारी बारिश हो गुढाबांध से पानी की निकासी के चलते मेज नदी उफान पर है तथा पुलिया पर पानी आ जाने से आवागमन बंद कर दिया है।