गुरुवार को भोलागिरी रोड स्थित होटल के कमरे में खुद को आग के हवाले करने वाले 24 वर्षीय राजस्थान निवासी JE का शव शुक्रवार को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल है, वहीं CO सिटी का कहना है कि मृतक मोहित कसानिया ने आखिरी बार अपने पिता को फोन कर सत्य की खोज में जाने की बात कही थी, फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।