पनवाड़ी में संजय के सिर में लोहे की राड मार कर गमछे से गला दबाकर हत्या कर नगदी जेवरात लूट कर भागने वाले दो आरोपी को पचोर पुलिस ने कर्नाटक के जंगल से पकड़ लिया ।मृतक के पास से तीन तोला सोने का टिमनियां नगदी लूट थे।मामले मे लखन पांडा को पुलिस पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी, दो आरोपी सतीश और श्याम मीणा फरार चल रहे थे। थाना प्रभारी ने शनिवार 1 बजे बताया।