कनीना मंडी में वर्ष 1971 में शुरू हुई पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अब एक नए आधुनिक भवन में स्थानांतरित हो गई है। आज सोमवार 1:00 बजे बस स्टैंड के नजदीक गाहड़ा मोड़ पर बने इस नए भवन का शुभारंभ डिप्टी सर्किल हेड रेवाड़ी नरेंद्र सिंह टोलिया ने यज्ञ करके किया। इस अवसर पर प्रतीक मित्तल (शाखा प्रमुख) और नरवीर सिंह (शाखा प्रबंधक) भी उपस्थित रहे।