दतिया में ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पीड़ित घनश्याम कुशवाह ने आरोप लगाया कि ठगों ने बड़ी चालाकी से उसे मशीन पर उलझाया और उसका असली कार्ड बदलकर दूसरे नाम का एटीएम थमा दिया। घटना 27 जुलाई की है। सोमवार सुबह 11 बजे भांडेरी फाटक बरधा वाली रोड निवासी घनश्याम कुशवाह एसबीआई बैंक के आनंद टॉकीज स्थित एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गए थे।