भुरकुंडा रामनवमी मैदान स्थित सद्भावना मंच रीवर साईड भुरकुंडा ने मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर रामनवमी मैदान के समीप गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन के पैकेट वितरण किया। इस अवसर पर सद्भावना मंच के सचिव शमीम अहमद ने कहा कि मोहम्मद साहब का संदेश था कि जरूरतमंदों कि सहायता किया करो। सद्भावना मंच का यह हमेशा प्रयास रहता है।