आमला रेलवे स्टेशन पर 19 सितंबर कों 11 बजे करीब दानापुर एक्सप्रेस चलती ट्रेन में एक यात्री कों हाटअटैक आने के दौरान आमला आरपीएफ जवान के द्वारा ट्रेन कों अटेंड कर सीपीआर देकर जान बचाई है.यात्री की जान बचाने पर महत्वपूर्ण निभाई है।आरपीएफ पुलिस ने बताया की दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में बीनू पांडे उत्तरप्रदेश निवासी कों ट्रेन में तबियत खराब होने पर अस्पताल लाया है।