क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में मरीजों के लिए मैमोग्राफी जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह जांच अब मात्र 500 रुपये में उपलब्ध होगी। शुल्क निर्धारण का यह निर्णय रोगी कल्याण समिति की स्वीकृति से लिया गया है। इसके अतिरिक्त बीईआरए टेस्ट 320 रुपये, पीटीए टेस्ट 50 रुपये तथा स्पीच थैरेपी 50 रुपये में करवाई जा सकती है।