पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी स्थित बांडी नदी की रपट पर शनिवार की देर शाम को एक बड़ा हादसा हो गया । यहां गणेश विसर्जन के दौरान इंदिरा कॉलोनी निवासी दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए । इसे लेकर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम की ओर से दोनों युवकों की लगातार तलाश की जा रही है । अंधेरा होने के कारण इस अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं ।