सोजत क्षेत्र में हुई लगातार मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए । कंटालिया बांध पर चादर चलना प्रारंभ हो गई तो सुकड़ी नदी पुरे उफान पर बह रही है । सोजत रोड के 32 पुलिया को आवागमन के लिए बंद किया गया है। वहीं क्षेत्र का प्रमुख गजनइ बांध पर भी लगातार बारिश के बाद यहां 5 फीट की चादर चल रही है इसे लेकर विभाग सतर्क हुआ है ।