धार जिले के धामनोद में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार से बोल्ट बियर कंपनी की 22 पेटियां कीमत करीब एक लाख रुपये की बरामद की गई। पुलिस ने 6 लाख रुपए की कार भी जब्त की हैं। तथा आरोपी अनिकेत बघेल मोरगुना थाना राजपुर और विजय चौहान खलटाका थाना बलकवाड़ा को गिरफ्तार किया है।