जालौर के जिला अस्पताल में कार्यरत मेडिकल जूरिस्ट डॉ कानाराम को एसीबी ने 2000 की रिश्वत लेते पकड़ा था । इसे ऐसीबी कोर्ट पाली में पेश किया जहां इस चिकित्सक को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जिला काराग्रह पाली भेजने का आदेश दिए। जिला काराग्रह में इस चिकित्सा की अचानक तबियत बिगड़ गई इस पर इसे पाली के बांगड़ अस्पताल लाकर जेल वार्ड में भर्ती किया गया हे ।