जिले के देसूरी तहसील के नारलाई तालाब में मछली पकड़ने के लिए उतरे एक युवक को अचानक एक सांप ने काट लिया । सांप के काटने से घायल हुए युवक को उपचार के लिए परिजन पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों की ओर से इसका उपचार शुरू किया गया । इसी दौरान युवक बांगड़ अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में जाने के दौरान रास्ते से अधूरा उपचार करवा गायब हो गया ।