एकीकृत हाई स्कूल तिलई सहित जिले भर के स्कूलों में हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को पांच बजे तक महाराजपुर कन्या शाला, उत्कृष्ट विद्यालय, बिंझिया हाईस्कूल, हाई स्कूल केहरपुर में आदि में जीवन कौशल शिक्षा उमंग के माध्यम से विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तन की समझ विकसित करने के उद्देश्य से उमंग दिवस का आयोजन हुआ।