डौंडीलोहारा ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला- लमती में समस्त पालक शिक्षक एवं बच्चों द्वारा कन्हैया लाल बारले शिक्षक को ससम्मान विदाई दी गई। विदित हो कि उक्त शिक्षक की पदोन्नति वर्ष 2023 में मिडिल स्कूल खोलझर में शिक्षक पद पर हुई फिर भी दो वर्ष तक प्राथमिक शाला लमती में संलग्न शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे