छपरोह में अज्ञात बाइक की चपेट में आने से नर्सरी कक्षा का छात्र अमित जख्मी हुआ है। यह हादसा मां सुमना निवासी बल्ह खोली की आंखों के सामने हुआ है।घायल छात्र का उपचार थानाकलां अस्पताल में चल रहा है। वीरवार सुबह मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।