अटरू क्षेत्र के दीवाली गाँव निवासी महिला ने शनिवार को 104 एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है।बतादें आपको कि अटरू के दीवाली गांव की पारस बाई वर्मा के प्रसव पीड़ा होने की सूचना पर एम्बुलेंस पहुँची थी। ऐसे में रास्ते मे ही महिला का प्रसव हो गया। एम्बुलेंस में किलकारी गूंजने के बाद पायलट रमेश सुमन ने नवजात व प्रसूता को अटरू चिकित्सालय में भर्ती कराया।