डही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फिफेडा में सोमवार शाम के समय म्रतक दिनेश पिता छगन उम्र 40 वर्ष निवासी फिफेडा ने अज्ञात कारणों से अपने अपने घर पर किटनाशक दवाई का सेवन कर लिया घटना को लेकर आज मंगलवार को सुबह 11 बजे म्रतक व्यक्ति का सिविल अस्पताल कुक्षी में पोस्टमार्टम कराया गया है मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या किए जाने का कारण अज्ञात है।