भुरकुंडा पतरातू मुख्य मार्ग सौन्दा डी में लोहे का विशाल साइन बोर्ड सड़क कर हादसे को न्यौता दे रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने आज नया लगाने की मांग की,जानकारी के अनुसार, बोर्ड का पोल पूरी तरह जंग लगकर नीचे से खोखला हो चुका है, जिस कारण यह कभी भी गिर सकता है। राह चलते वाहनों एवं आम राहगीरों के लिए यह बड़ा खतरा बन चुका है।