आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला विकास नगर खंड कालसी की ओर से पद संचलन निकला गया। विकास नगर बाजार में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पद संचलन निकाला गया। बता दे कि हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर यहां पद संचलन निकाला गया।वहीं रूद्र सेना संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी भी इसमें शामिल रहे।