छतरपुर पुलिस द्वारा 8 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत 66 नए गुंडो की निगरानी हेतु फाइले तैयार की गई। इसी तरह एसपी अगम जैन के निर्देश पर गढ़ीमलहरा थाने में भी 6 नए गुंडो की निगरानी हेतु फाइले तैयार की गई है। इस मामले की जानकारी का प्रेस नोट पुलिस ने आज 24 सितंबर शाम 5:00 बजे जारी किया है।