बांका जिले के रुपशा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक 85 वर्षीय वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। मृतक के पुत्र सुभाष चंद्र पांडे ने मंगलवार की दाेपहर दाे बजे पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे और उनका भाई किशोर चंद्र पांडे कहलगांव स्थित एनटीपीसी में कार्यरत हैं।