अमन साहू का शूटर मयंक सिंह ने पुलिस के सामने गैंग का पूरा राज खोल दिया है.साथ ही कई चौकाने वाले खुलासे किये है.जिसमें पाकिस्तान कनेक्शन और हथियार की खेप की अहम जानकारी दी है.अब इस ट्रैक पर ATS ने जाँच शुरू किया है.साथ ही पूरे मामले में कई लोग ATS की रडार पर आ गए है.