*चोरी करने के मामले में 01 भगोडा/उद्धघोषित अपराधी (PO) काबू।* `गुरुग्रामः 11 सितम्बर 2025` ▪ अभियोग संख्या 66/2016 धारा 379 IPC पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में आरोपी *रुकसाना निवासी गांव भंडारा, जिला भरतपुर (राजस्थान)* को माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर माननीय अदालत द्वारा उद्वघोषित अपराधी (PO) घोषित किया गया।