पट्टी तहसील के सपा छात गांव स्थित सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में करीब ₹47 लाख मूल्य के पटाखे बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय ने सोमवार शाम 6:30 बजे बताया कि पुलिस ने अवैध निर्माण और बिक्री में संलिप्त मदीना और उसके दो लड़को को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।