प्रतापगढ़ में किसानों को यूरिया खाद के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। 266 रुपए की बोरी 400 तक में बिक रही है। किल्लत और कालाबाजारी के विरोध में मंगलवार शाम 4 बजे बिहार विकास खंड में भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा । किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन तेज होगा।