छुरपक प्यूकर सड़क मार्ग भूस्खलन और बाढ़ के कारण पिछले चार दिन से बंद। जिप सदस्य दोरजे लारजे ने बताया कि इस सड़क मार्ग में डोजर नाला और प्यूकर नाला में सड़क मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि विभाग के कामगार और मशीनरी भी राहत कार्य में तैनात हैं। लारजे ने कहा कि नगदी फसल पक कर तैयार हे। वह खुद भी मौके का दौरा कर चुके हैं।