जाहेर थान को ले हरियारी में 28 सितंबर रविवार को दिशाेम वैसी का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों आदिवासी ग्रामीणों के जुटने की संभावना है।समाजसेवी पुष्पेंद्र टुडू ने बताया कि आदिवासियों के पवित्र धर्म स्थल ज़ाहर थान के स्थान परिवर्तन के मुद्दे पर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया है।इसी के समाधान के उद्देश्य से बड़ी बैठक आयोजित हो रही है।