थाना अमरिया में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी पीलीभीत ने 12 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करायी रिपोर्ट में अमरिया क्षेत्र मे भौनी से करगैना पीरा मार्ग पर अप्सरिया नदी का पुल जर्जर स्थिति में है जिसके कारण पुल के दोनो ओर सुरक्षा दीवार लगाई गई है तथा केवल पैदल यात्री एव दोपहिया वाहन चालको को ही आवागमन हेतु अनुमति है।