गोंदला नाले में बादल फटने से अवरुद्ध हुई सड़क को बीआरओ की त्वरित कार्रवाई से बहाल कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही हिमाचल प्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आवास प्रबंध, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी और लाहौल-स्पीति की विधायक सुश्री अनुराधा राणा ने तत्काल बीआरओ को मशीनरी भेजने के निर्देश दिए।