शहर के पॉस कॉलोनी में शामिल रजत नगर सूर्या कॉलोनी आसपास के गलियों में रहने वाले लोग पिछले दो माह से जल भराव को लेकर परेशान है । पानी के अंदर सांप व बिच्छू का आना अब आम बात हो गई है, जल भराव के कारण दूध अखबार एवं सब्जी की सप्लाई यहां बंद है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं । उसके बावजूद भी इन लोगों की अधिकारियों से लेकर जन नेताओं तक ने सुनवाईं नहीं की है ।