एसएसपी ने शनिवार 2 बजे नागरिकों से अपील की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। पुलिस इन प्रकरणों पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। रात्रि में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है। यदि कहीं संदिग्ध घटना प्रतीत हो रही हैं तो घराबाए नहीं सिर्फ 112 पर या स्थानीय थाने पर सूचना दें, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखेगी यदि कोई जबरदस्ती अफवाह फैला रहा तो कार्यवाही की जाएगी।