डीएम के निर्देश के वावजूद बंजरिया के दुकानदार सोमवार 12 बजे ₹26 में बिक्री होने वाला यूरिया ₹320 में बिक्री किया जा रहा हैं। चैलाहा पकड़िया निवासी किसान विनोद भगत ने बताया कि सिंघिया हिबन से 320 रुपए में खरीद कर ला रहा हूँ। प्रभारी बीएओ कुमार रामानुजम से फोन पर बात हुई,तो उन्होंने कहा कि हम क्या करें,थोक दुकानदार ही खुदरा दुकानदार को ₹275 में दे रहे है।