थाना प्रभारी कोहंडौर धनन्जय राय के नेतृत्व में थाना कोहंडौर के उ0नि0 सुजीत कुमार यादव द्वारा चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति, सदिग्ध वाहन के दौरान, 01 अभियुक्त इमरान खान पुत्र मोहसिन खान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिजरा थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल स्पेण्डर प्लस फर्जी नंबर प्लेट के साथ पूरे कोलाहल बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया है ।