जनपद बागपत मे यमुना नदी का कहर जारी है। जनपद के शबगा, ककौर, जागोश, कोताना, सुभानपुर आदी गांवों में भारी कटाव हो रहा है। लगभग 4 हजार बीघा जमीन पर फसले नष्ट हो चुकी हैं। जिससे तटवृती इलाको में किसान प्रभावित हुए हैं। पहाड़ों पर भारी बरसात के चलते तथा हथिनी कुंड बैराज से पानी छोडे जाने से जनपद बागपत में बाढ के हालात बने हैं। किसानों के सामने चारे का भी संकट पैदा